विश्व मधुमेह दिवस 14 नवंबर को जिले में आयोजन होंगी विभिन्न जागरूकता गतिविधियां

0 minutes, 2 seconds Read

हनुमानगढ़। जिले में 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन के अवसर पर जिलेभर में विभिन्न जागरुकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को मधुमेह रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी और इसके बचाव व उपचार के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मधुमेह (डायबिटीज) को आधुनिक जीवनशैली से जुड़ा हुआ माना जाता है। जीवनशैली में सुधार और नियमित दवाइयों के सेवन से इसे नियंत्रित रखा जा सकता है। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर जिले के जिला चिकित्सालय, उप जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में शुगर, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप की जांच के कैम्प आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की विश्व मधुमेह दिवस की थीम Diabetes and Well- being रखी गई है। इस अवसर पर 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए शूगर, हृदय रोग और उच्च रक्तचाप की जांच की जाएगी इसके साथ ही विभिन्न जागरुकता गतिविधियां जैसे पम्पलेट और हैण्डआउट्स का वितरण, स्कूल और कॉलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिता और संगोष्ठी आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन मधुमेह से जुड़ी जोखिमों को समझने, बचाव के उपायों को जानने और इसके उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चिकित्सा विभाग के टिवट्र, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं यू-टयूब के सोशल मीडिया पेज ‘आईईसी हनुमानगढ़Ó पर मधुमेह से संंबंधित जन-जागरुकता संदेशों को भी प्रसारित किया जाएगा। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *