
श्रीगंगानगर। स्थानीय हनुमानगढ़ रोड स्थित एक होटल में रविवार को रोटरी क्लब ईस्ट की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नरेश छाबड़ा को सर्व सम्मति से वर्ष 2025-26 के लिए रोटरी क्लब का ईस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया। चयन कमेटी के इंचार्ज डॉ. प्रवीण मक्कड़ व अनिल टांटिया द्वारा चयन प्रक्रिया को पूर्ण करवाया गया। पीडीजी संजय गुप्ता ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष नरेश छाबड़ा ने कहा कि क्लब के सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी उसका वे ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करेंगे और सभी क्लब सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। क्लब को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। इस मौके पर क्लब के सम्मानित सदस्यों में भूपेन्द्र राजपाल, मोना मिड्ढा, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. राजेश चलाना, नरेन्द्र कटारिया, डॉ. राकेश गोयल, ललित डोडा, सूरज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।