विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

0 minutes, 0 seconds Read

जिला कलेक्टर सहित एसीईओ श्री सुनील कुमार छाबड़ा, डिस्कॉम एसई श्री रजीराम सहारण, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता, नगरपरिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, कृषि संयुक्त निदेशक योगेश वर्मा, पीएचईडी एक्सईएन श्री जितेंद्र झांब, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

हनुमानगढ़, 18 नवम्बर। सोमवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम ने विभिन्न विभागों की योजनाओं में प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि पीएचईडी विभाग डिग्गियों की साफ-सफाई समयबद्ध सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत कार्यशाला करने, नगर परिषद और नगरपालिकाओं को फॉगिंग करवाने, पीडब्ल्यूडी को पेचवर्क कार्य समयबद्ध पूरा करवाने के निर्देश दिए। 

जिला कलेक्टर ने कहा कि 19 और 20 नवंबर को आयोजित होने वाली मानस वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में 152 ग्राम पंचायतों हिस्सा लेगी। खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक हो, इसलिए तैयारिया पूर्ण रखें। शिक्षा विभाग को युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने पानी चोरी को लेकर एफआईआर, नशा मुक्त गांवों की प्रगति, निराश्रित पशुओं को गौशालाओं और नंदिशालों में भेजने की प्रगति को लेकर चर्चा की।

बैठक में जिला कलेक्टर सहित एसीईओ श्री सुनील कुमार छाबड़ा, डिस्कॉम एसई श्री रजीराम सहारण, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. हरीश गुप्ता, नगरपरिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, कृषि संयुक्त निदेशक योगेश वर्मा, पीएचईडी एक्सईएन श्री जितेंद्र झांब, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *