– समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिब्बी में नशा मुक्ति अभियान कैम्प का आयोजन

टिब्बी (हनुमानगढ़)। शनिवार 16 नवम्बर को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) टिब्बी में मानस अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य नशे का सेवन कर रहे लोगों को उपचार और काउंसलिंग की सहायता से नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया गया। मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी, टिब्बी बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, टिब्बी सीएचसी इंचार्ज डॉ. मांगीलाल छीम्पा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कैम्प में जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ से आए मनोचिकित्सक डॉ. ओपी सोलंकी ने सेवाएं प्रदान कीं और नशा मुक्ति के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उनके साथ टिब्बी बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार, टिब्बी सीएचसी इंचार्ज डॉ. मांगीलाल छीम्पा ने भी मरीजों की काउंसलिंग की। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से त्रिलोकेश्वर शर्मा ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुए मरीजों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया और उन्हें इस बुरी लत को छोडऩे के लिए प्रेरित किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आज के कैम्प में 73 नागरिकों ने चिकित्सा सुविधा लेने के लिए पंजीकरण करवाया। इसमें से नशो का सेवन करने वाले 43 मरीज उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने बताया कि कैम्प के दौरान सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 30 मरीजों ने नशा छोडऩे की इच्छा जताई। इनमें मेडिकेटेड एवं चिट्टे के 23 मरीज थे। डॉ. ओपी सोलंकी ने समस्त मरीजों के साथ बातचीत कर उन्हें नशों के दुष्प्रभाव से उनके परिवार एवं समाज पर होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के चार मरीज नशों को पूर्ण रूप से छोड़ चुके हैं। इस कैम्प के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा छोडऩे के लिए इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। अंत में सभी को नशा छोडऩे की शपथ भी दिलाई गई।