पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करने 5 एलएनपी पहुंचे मुख्यमंत्री
पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति जताई संवेदना

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर, 14 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा गुरूवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री गुरजंट सिंह बराड़ के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिये श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव 5 एलएनपी स्थित बराड़ परिवार के निवास पर पहुंचे। शोक व्यक्त करने के पश्चात मुख्यमंत्री आमजन से भी मिले।
बराड़ निवास पर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री बराड़ के पुत्र श्री बलदेव सिंह बराड़ व पौत्र एवं सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ सहित शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए गहन संवेदना व्यक्त की और कहा कि पूर्व मंत्री के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। उसकी भरपाई असंभव है। पूर्व मंत्री श्री बराड़ को नमन करते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री ने परिजनों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री (कानून) श्री जोगाराम पटेल ने भी श्री बराड़ के चित्र के समक्ष नमन करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एसपी श्री गौरव यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री निहालचंद, पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, पूर्व विधायक श्री धर्मेन्द मोची, डॉ. ओ पी महेन्द्रा, पूर्व विधायक श्रीमती संतोष बावरी, पूर्व सांसद श्री शंकर पन्नू, नगरपरिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर पाण्डे सहित अन्य मौजूद रहे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जयपुर के लिये रवाना हो गये।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *