प्रदूषित हवा से सांस लेने में दिक्कत हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच करवाएं : डॉ. नवनीत शर्मा

0 minutes, 0 seconds Read

हनुमानगढ़। लगातार हवा का स्तर खराब होने के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा समस्त चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा व्यवस्था, दवाइयां एवं आमजन को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में हवा के स्तर लगातार खराब हो रहा है। हवा का स्तर प्राकृतिक एवं मानव निर्मित दोनों स्त्रोतों से प्रभावित होता है। औद्योगिक गतिविधियां, हवा के बहाव में कमी, दीपावली में अत्यधिक आतिशबाजी, वाहनों की बढ़ती संख्या, जंगल की आग, धूलभरी आंधी आदि के कारण एयर क्वालिटी इन्डेक्स लगातार बढऩे से आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके चलते आमजन को सिरदर्द, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, छाती में तकलीफ, त्वचा में इरिटेशन आदि प्रभाव दिखाई दे रहे हैं।

ऐसे रखें बचाव

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए आमजन को घर पर ही रहें। सांस फूलने, चक्कर आने तथा आंखों में जलन आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर को दिखाएं। घर पर गैस चूल्हे का उपयोग करें, हैवी ट्रैफिक व भीड़भाव वाले क्षेत्रों में जहां भवन निर्माण चल रहा हो, वहां जाने से बचें। सुबह जल्दी और देर शाम के समय घर के खिड़की व दरवाजे बन्द रखें। हवा का स्तर अधिक खराब होने पर मार्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक बन्द कर दें। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *