पीलीबंगा:राजेंद्र सिंह राठौड़ के राजस्थान में बीजेपी के नए प्रतिपक्ष नेता बनने पर कार्यकर्ताओ ने प्रसन्नता व्यक्त की है।भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री एड.महेंद्र खिलेरी एवं युवा नेता विजय बेनीवाल ने कहा कि गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद यह पद खाली हो गया था,जिस पर राजेंद्र राठौड़ के प्रतिपक्ष नेता बनने पर कार्यकर्ताओ में भी जोश व उत्साह है, वही अब प्रत्येक कार्यकर्ता टीम वर्क के साथ बूथ स्तर ही कार्य कर पार्टी की रीती नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे,वहीं आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में सरकार बनाएगी।
