भवन निर्माण श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय पर गरजे कामगार संघ, शुभ शक्ति योजना में घोटाले के आरोप

0 minutes, 0 seconds Read

अनूपगढ ज्योति ✍️
श्रीगंगानगर । भवन निर्माण श्रमिकों के हक में आवाज बुलंद करते हुए राजस्थान निर्माण कामगार संघ की बैठक जिला अध्यक्ष प्रदीप पंडित कश्मीरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में श्रमिकों के साथ जिले से लेकर तहसील और पंचायत स्तर तक हो रहे भेदभाव पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया। जिला महामंत्री इंद्रजीत कारगवाल ने बताया कि श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें सही तरीके से नहीं मिल रहा और श्रमिकों के साथ सोतेला व्यवहार किया जा रहा है।
प्रदीप पंडित कश्मीरी ने साफ कहा कि भवन निर्माण श्रमिकों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुभ शक्ति योजना फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ी है, जबकि पहले इस योजना के तहत दी जाने वाली 55 हजार रुपये की राशि को भी रिश्वत लेकर फर्जी श्रमिकों में बांटा गया। इस पूरे मामले में श्रम विभाग के कुछ अधिकारियों और एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की मिलीभगत की आशंका जताई गई है।
उन्होंने कहा कि इस घोटाले में तहसील स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक लाभ पहुंचाने का काम हुआ, यहां तक कि सरकारी कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ दिया गया। फर्जी कार्ड बनाने वालों और इसमें शामिल सभी लोगों को उजागर किया जाएगा। वहीं सैस के नाम पर वसूली का खेल भी खुलेआम चल रहा है, लेकिन फर्जी श्रमिक कार्डों पर कार्रवाई नहीं की जा रही और न ही विभाग की ओर से वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए। अब तक लगभग 400 फर्जी कार्डों का डेटा सामने आ चुका है, जबकि बाकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
कामगार संघ के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि भवन निर्माण श्रमिकों के हक पर किसी को डाका डालने नहीं दिया जाएगा। फर्जीवाड़े के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को रावला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत करवाया गया। संघ ने जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

Similar Posts