श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई: 1.4 किलो अफीम और 43.9 किलोडोडा पोस्त जब्त, 3 गिरफ्तार,कार जब्त

0 minutes, 1 second Read


अनूपगढ ज्योति ✍️

श्रीगंगानगर[ चंद्र ओझा ] पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सीमा संकल्प’ के तहत दो बड़ी कार्रवाइयों में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं। जब्त किए गए पदार्थों में 1 किलो 42 ग्राम अफीम और 43 किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त डण्ठल शामिल है। इसके अलावा, मादक पदार्थों के परिवहन में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त की गई है।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि नशा मुक्त श्रीगंगानगर बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, पुलिस ने ये सफलताएं हासिल कीं।
रायसिंहनगर में अफीम तस्कर गिरफ्तार
रायसिंहनगर पुलिस थानाधिकारी कलावती चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अशोक कुमार पुत्र दलीप कुमार उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12, रायसिंहनगर, को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1 किलो 42 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है ताकि इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ रायसिंहनगर और जयपुर के आदर्श नगर पुलिस थानों में मारपीट और अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रविंद्रपाल की विशेष भूमिका रही।
राजियासर में डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार
दूसरी कार्रवाई में, राजियासर पुलिस थाना के उपनिरीक्षक सुखजीत सिंह और उनकी टीम ने भोजेवाला रोही में गश्त के दौरान एक कार को रोका। कार में सवार कैलाश पुत्र पतराम उम्र 27 वर्ष निवासी मारडिया, बीकानेर और बजरंग लाल पुत्र मनीराम उम्र 35 वर्ष निवासी रोडा, बीकानेर, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 43 किलो 900 ग्राम अवैध डोडा पोस्त डण्ठल बरामद किया और तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल आत्माराम और परताराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि या आपराधिक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के नंबर 100, 112, 0154-2443055, 0154-2443100 और वॉट्सऐप नंबर 9530434097 पर संपर्क किया जा सकता है।

Similar Posts