पीलीबंगा: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार को बाजार के दुकानदारों से संपर्क सदस्यता अभियान चलाया। आप कार्यकर्ता बबलू सोनी के नेतृत्व में आयोजित हुए नुक्कड़ सभा एवं जन संवाद कार्यक्रम में मतदाताओं को राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और बढ़ती महंगाई से त्रस्त आमजन को निजात दिलाने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की राजस्थान में सरकार बनने पर राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने पार्टी की रीति नीति एवं भविष्य की कार्य योजना की भी जानकारी दी। इस अवसर पर आप कार्यकर्ता छगनलाल, प्रमोद कुमार सोनी,राजेंद्र कुमार सोनी,बबलू शाह सोनी, रोहित सोनी,प्रिंस सोनी,ओम प्रकाश सोनी, बनवारी भादू,राकेश सांवरिया,नवीन बिश्नोई,अरविंद धारणिया,सुभाष बोगियां आदि मौजूद रहे।
