सालासर पैदल यात्रियों के लिए सेवा शिविर का शुभारंभ

लक्ष्मणगढ़ 03 अप्रैल। सालासर पदयात्रियों के लिए सालासर रोड पर श्री रघुनाथ सेवा समिति द्वारा सेवार्थ भामाशाह दिनेश कुमार सोमानी की ओर से माता पिता की प्रेरणा से सोमवार को शुरू हुए सेवा शिविर का उद्धघाटन राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी पवन बूटोलिया, विनायक शिक्षण समूह के सीएमडी नवरंग चौधरी, व्यवसायी रामचंद्र चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर जोशी ने किया ।
शिविर में पदयात्रियों के लिए नाश्ता,खाना, फल व गन्ने की दो ज्यूस मसीने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सेवा समिति के कार्यकर्ता अनुप शर्मा, मधुसूदन पुजारी, दीपक पारीक, सुदेश माथुर, राजीव सैनी, सुशील मीश्रा, अनुप मिश्रा, संजीव शर्मा, रूपेश पुजारी, अनील शर्मा, लोकेश शर्मा, जयंत औझा, दीपक शर्मा, मंयक औझा, हेमन्त पाराशर, हेमन्त शर्मा, आरूष जागीङ व ग्राम जनो द्वारा अथितियो तिलकार्चन माल्यार्पण किया । प्रारंभ में अतिथियों ने बालाजी महाराज रामदरबार की आरती उतार कर कैंप का सुभारम्भ किया ।