
वैश्य समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 9 को
लक्ष्मणगढ़ 03 अप्रैल।अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की सीकर जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को रानी सती मंदिर के पास स्थित गीता भवन में जिलाध्यक्ष पवन मोदी की अध्यक्षता में व समाजसेवी पन्नालाल सारड़ा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
यह जानकारी देते हुए जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि आगामी रविवार 9 अप्रैल को प्रातः 10 बजे बद्री बिहार में वैश्य समाज के सभी घटक अग्रवाल, जैन, महेश्वसरी, खंडेलवाल समाज की सीकर जिले के प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा । मीटिंग में मणिशंकर काबरा, गोपाल सोमानी, कांतिप्रसाद पंसारी, विमल जैन रेटा, आशीष जैन, कैलाश जयपुरिया, नरेश बगड़िया, सुशील तोदी, डॉ बी एल खंडेलवाल, मंजू लोहिया, संनो मोदी, जुली जैन,अनिल तोदी, मंजू खेतान, नवीन अग्रवाल पार्षद, सी ए राजेन्द्र अग्रवाल, अजय गिनोडिया, चंद्रप्रकाश दोदराजका, जगदीश चोकडिका, ओमप्रकाश कामदार, अशोक मोदी सहित, प्रदीप खंडेलवाल, विनोद जयपुरिया सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।