
बीकानेर। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को लाइक या फॉलो करना भारी पड़ सकता है क्योंकि इन दिनों बीकानेर पुलिस ने “ऑपरेशन हंटर” शुरू कर रखा है, जिसमें गैंगस्टर के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने या फिर उसको फॉलो या लाइक करने पर गिरफ्तारी की जा रही है। बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर खास नजर रखे हुए हैं। सौ से ज्यादा युवाओं के सोशल मीडिया एकाउंट को लगातार फॉलो किया जा रहा है। जैसे ही कोई युवक इनके एकाउंट्स पर कमेंट करता है, लाइक करता है या कोई अन्य गतिविधि करता है, पुलिस उसे अपने रिकार्ड पर ले रही है। इसी के तहत लूणकरनसर पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है। इन सभी को ऑपरेशन हंटर के तहत ही गिरफ्तार किया गया है।
गैंगस्टरों व बदमाशों से सम्पर्क रखने वाले पांच व्यक्तियों को दस्तयाब कर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें सोनु सिंह पुत्र प्रहलादसिंह उम्र 29 साल निवासी वार्ड नम्बर 20, लूणकरणसर, सद्दाम हुसैन पुत्र नवाब अली उम्र 28 साल निवासी चक 275 आरडी लूणकरणसर, सुनील ओझा पुत्र मदनलाल ओझा उम्र 31 साल निवासी चौधरी कॉलोनी लूणकरणसर, राकेश पुत्र गोपालराम जाट निवासी सुरनाणा, सुनील बिश्नोई पुत्र सुभाषचन्द बिश्नोई उम्र 31 साल निवासी चक 272 आरडी उदाणा है। इनसे गैंगस्टरों व बदमाशों से सम्पर्क के संबंध में पूछताछ की गई है तथा शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन सभी को भविष्य में किसी तरह की गड़बड़ी करने पर चेतावनी दी गई।