
कैंप में बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन की भी रही अहम भूमिका
पटौदी के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर
पटौदी/सुरेश कोहली
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डॉ. नीरू यादव की देखरेख में सिम्मी फाउंडेशन द्वारा उपमंडल नागरिक अस्पताल पटौदी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सराहनीय अवसर पर बुजुर्ग सेवा मेरा स्वाभिमान केयर फाउंडेशन की टीम ने एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव का स्वागत किया किया है। संस्था के अध्यक्ष डॉ गौतम तंवर ने जानकारी देते हुए बताया की डॉ.नीरू यादव अस्पताल में ड्यूटी के साथ – साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती हैं। जिससे आम जनमानस को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। डॉ.नीरू यादव ने मीडिया में बताया की जो ब्लड है वह किसी फैक्ट्री में नहीं बनता,यह रक्त इंसान से इंसान के काम आ सकता है हमें खुद को नहीं पता कि हमें रक्त की कब जरूरत पड़ जाए। उन्होंने बताया की रक्त जरूरत के समय गर्भवती महिलाओं व गंभीर हादसों में भी रक्त की जरूरत पड़ सकती है। हमें ऐसे व्यक्तियों की मदद करने के लिए रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. राजू खान का कहना है की सिम्मी फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर फ्री हेल्थ कैंप लगाते रहते है।जोकि एक सराहनीय कार्य भी है। इस मौके पर हॉस्पिटल की स्टाफ शीला यादव, उर्मिला, सिम्मी फाउंडेशन से नितेश कुमार,समाजसवी डॉ.राजू खान,बुजुर्ग सेवा फाउंडेशन से डॉ गौतम तंवर, सोनू यादव (यश एंबुलेंस), मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।