श्रीगंगानगर, 2 अप्रैल 2023: श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व एवं रिद्धि-सिद्धि इन्कलेव द्वितीय स्थित श्री ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 5 व 6 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर श्री ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर मित्र मंडल की आवश्यक बैठक मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक मनमोहन कृष्ण गोयल, मित्र मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगिड़, सचिव रघुवीर शर्मा, सतीश अरोड़ा, निर्मल कौशिक, भूषण गोयल, दिनेश बाजोरिया सहित मित्र मंडल के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए तथा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व व मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन में भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया। मित्र मंडल सचिव रघुवीर शर्मा ने बताया कि मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक मनमोहन कृष्ण गोयल ने 5 व 6 अप्रैल, 2023 को रिद्धि-सिद्धि इन्कलेव द्वितीय स्थित श्री ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर में होने वाले अखंड श्री रामायण पाठ में अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु भक्तों से शामिल होने का आह्वान किया। मंदिर के पूजारी जगदंबिका प्रसाद शास्त्री ने रामायण पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम की जानकारी दी तथा श्री रामायण पाठ स्थापना एवं हवन के यजमान बनकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। बैठक के अंत में मित्र मंडल अध्यक्ष कुलदीप जांगिड़ ने सबका आभार व्यक्त किया।
