श्री गंगानगर।
सन्डे बना फ़न डे,डीजे की धुन पर थिरकते बच्चे और ताली बजाते उनके अभिभावक, यह नजारा था अग्रसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्टार डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित टैलेंट का ओपन मंच कार्यक्रम का।
कार्यक्रम में बच्चों के लिए शानदार मंच तैयार करवाया गया साथ ही बेहतरीन साउंड की व्यवस्था की गई बच्चों और अभिभावकों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था थी नन्हे मुन्ने बच्चे बारी बारी से मंच पर आए और थिरके किसी ने कविता सुनाई तो कई फैंसी ड्रेस कंपटीशन में रैंप वॉक पर उतरे।
कार्यक्रम स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय जिंदल , निदेशक शैली बंसल,कार्यकर्म कोर्डिनेटर एडवोकेट सुमेश शर्मा, प्राचार्य रीना चड्ढ़ा, कोऑर्डिनेटर संतोष बंसल की उपस्थिति में विद्यालय स्टाफ के सहयोग से करवाया गया।
मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को उपहार स्वरूप बुक प्रदान की गई। कार्यकर्म को विजय जिंदल, डा शैली बंसल,एडवोकेट सुमेश शर्मा ने संबोधित किया।
स्कूल हमारा , सेल्फ़ी,रील आपकी:-
विद्यालय निदेशक डॉ शैली बंसल ने बताया कि विद्यालय के द्वारा स्कूल हमारा सेल्फी रील आपकी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है इसमें विद्यालय में आकर कोई भी सेल्फी ईयररिंग बनाकर उसे सोशल मीडिया में वाइल्ड करेगा या तो हमें टैग कर गा और उस का स्क्रीनशॉट हमें भेजेगा फिर स्कूल मैनेजमेंट इन में से बेस्ट को सम्मान प्रदान करेगी।।