पीलीबंगा:पीलीबंगा गैस सर्विस ने उपभोक्ताओं से एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिलिंग सब्सिडी प्राप्त करने के लिए केवाईसी अपडेट करवाने का आग्रह किया गया है। एजेंसी प्रबंधक जाकिर कुरैशी ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अनुसार राज्य के बीपीएल व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के जारी दिशा निर्देश में पात्र उपभोक्ता का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं अन्य केवाईसी से संबंधित जानकारी अपडेट की जा रही है,क्योंकि कुछ खाताधारकों एवं उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर चेंज होने के कारण परेशानी आ रही है। इसके अलावा लाभार्थियों को ₹500 में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जाना भी अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पोर्टल पर अपडेट होने के बाद इस योजना का लाभ मिलेगा।बता दें कि एक अप्रैल के बाद प्रतिमाह खरीदे गए एक एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी की राशि देय होगी और लाभार्थी द्वारा गैस सिलेंडर खरीद का प्रमाण रसीद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर अपलोड करने पर जन आधार से लिंक बैंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
