क्षत्रिय सरगरा समाज युवा संगठन मुंबई का छठवां भव्य होली स्नेह मिलन मुंबई के भिवंडी में होगा आयोजन

0 minutes, 0 seconds Read

क्षत्रिय सरगरा समाज युवा संगठन मुंबई का छठवां भव्य होली स्नेह मिलन मुंबई के भिवंडी में होगा आयोजन

मुंबई में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर

अनुपगढ ज्योति हितेश सोनी

पाली । मुंबई-क्षत्रिय सरगरा समाज युवा संगठन मुंबई के तत्वाधान में आगामी 9 अप्रैल को छठवां होली स्नेह मिलन महोत्सव भिवन्डी के वरहाल देवी हाल भिवण्डी में मनाया जाएगा। संस्थापक रतन चौहान भुती ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष के वरिष्ठ अधिकारी, समाज के संत गण, बुद्धिजीवी , सक्रिय समाजसेवी ,भामाशाह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। अध्यक्ष अर्जुन भाटी ने बताया कि हर वर्ष की भांति मुंबई में अध्यनरत बच्चों को बैग स्टेशनरी सामान बुक्स दी जाएगी, एवं उसके पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों का डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। क्षत्रिय सरगरा समाज युवा संगठन में मुंबई के उपाध्यक्ष भावेश धवल ने कहा कि कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक मोहित देवड़ा ,भजन गायिका कविता पवार, एंड पार्टी द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर मुंबई में निवासरत समाज बंधुओं में काफी उत्साह दिख रहा है वही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *