श्रीगंगानगर 3 अप्रैल : वार्ड नंबर 01 व 02 विकास समिति श्रीगंगानगर द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक देवनगर में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता वार्ड के वरिष्ठ साथी नारायण जी द्वारा की गई । बैठक में 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया ।
समिति के संयोजक पवन कुमार (बंटी मौर्य) द्वारा बताया गया कि हर साल की तरह इस साल भी हम अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगीँ बैठक की शुरुआत से पहले भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र को नमन करते हुए की गई । जयंती समारोह को हम शिक्षा के लिए समर्पित करेंगे इस को ध्यान में रखते हुए सभी से विचार-विमर्श कर अम्बेडकर जयंति पर 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे लंगर की व्यवस्था की जाएगी और शाम को शिक्षा सामग्री बैग, नोटबुक, स्टेशनरी वितरित की जाएगी।
बैठक में समिति के सदस्य प्रमोद कुमार, साहिल यादव (सोनू), दीनदयाल, सज्जन कुमार,भरत लाल, राजेश नायक,इकबाल राम,कमलेश कुमार ,श्याम बिहारी,छोटेलाल ,प्रदीप व्यास, सुभाष हलवाई,भरतलाल मेघवाल, बिजली राम, दिनेश कुमार शाक्य,नारायण जी, बीरबल, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश बेकरीवाला, सुभाष राय, मुकेश कुमार, सुखराम , विवेक राय जी आदि मौजूद रहे। बैठक के समापन के बाद अश्विनी यादव द्वारा सभी का धन्यवाद प्रकट किया गया और जय भीम जय भारत के नारे लगाए गए।
