श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल 2023: आमजन मोर्चा द्वारा सोमवार को ‘राईट टू हैल्थ’ बिल के समर्थन में विशाल वाहन रैली निकाली गई। अध्यक्ष राजेश कुमार, महामंत्री दिनेश खटीक, संयोजक मंगत दायमा तथा संगठन मंत्री रमजान मोहम्मद भाटी ने बताया कि बरसात के मौसम के बावजूद भारी संख्या में शहर के जागरूक नागरिक इसमें शामिल हुए। सुखाडिय़ा सर्किल से प्रारम्भ वाहन रैली मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलक्ट्रेट पहुंची। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने ‘राईट टू हैल्थ’ के समर्थन में नारेबाजी से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया। जिला कलक्ट्रेट पर वाहन रैली सभा में तब्दील हो गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आमजन मोर्चा राज्य सरकार द्वारा लागू ‘राईट टू हैल्थ’ बिल का पूर्ण समर्थन करता है। ‘राईट टू हैल्थ’ बिल से मजदूर वर्ग, अल्प आय वर्ग एवं मध्य वर्ग सहित आमजन को सुलभ ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। लेकिन अत्यंत खेदजनक है कि चिकित्सकों द्वारा निजी स्वार्थवश अकारण इस बिल का विरोध करके आमजन को भ्रमित किया जा रहा है तथा राज्य सरकार पर ‘राईट टू हैल्थ’ बिल वापिस लेने के लिए नाजायज दबाव डाला जा रहा है, जो कि कतई उचित नहीं है। जबकि यह बिल राज्य की जनता के हित में है।
तत्पश्चात् राजकीय अवकाश होने के कारण जिला कलक्टर निवास पर जाकर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर माँग की गई कि राज्य की जनता के हितों की रक्षा करते हुए किसी भी प्रकार के दबाव में आकर इस बिल को निरस्त नहीं किया जाए तथा राज्य में ‘राईट टू हैल्थ’ बिल को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए, ताकि आमजन को ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ मिलने से सुलभ ईलाज मिल सके।
इस अवसर पर आमजन मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार, महामंत्री दिनेश खटीक, संयोजक मंगत दायमा, संगठन मंत्री रमजान मोहम्मद भाटी, अमन खटीक, जितेन्द्र शर्मा, सुनील नायक, हरनेक सिंह चंदी, गोपाल टक्कर, सुखी देवी नायक, किशन मण्डल, उमेश वाल्मीकि, अनिल धारीवाल, मदन सिरसवाल, बंटी भाटिया वाल्मीकि, अमन सांखला, कुणाल सांखला, सुमित, फौजी असवाल, दीपू नायक, अजय नायक, राजेश कुमार, विक्की पंडित, ज्योति कुमार, मुकेश कुमार, अमित सांखला, पिंटू कुमार, मोहनलाल, महेन्द्र कुमार, सुशील नायक, मोनू फुलवाड़ी, अजय नायक, सुनील नायक, उत्तमा राम नायक, टेकचंद, विशाल असवाल, अमित सांखला, सूरज वाल्मीकि, ज्योति सक्सेना, शंकर पासवान, संजय दास, गुरप्रीत सिंह सहित भारी संख्या में आमजन मोर्चा कार्यकर्ता व शहर के जागरूक नागरिक उपस्थित थे।
