मेजर विकास भांभू की याद में ग्रा.पं. फतेहपुर में कार्यक्रम आयोजित पिता भागीरथ भांभू को साफा पहनाकर किया सम्मानित

0 minutes, 0 seconds Read

अरुणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए रामपुरा निवासी मेजर विकास भांभू तथा उसके साथी मेजर मुस्तफा खान की याद में ग्राम पंचायत फतेहपुर के राजीव गांधी सेवा केंद्र में शहादत का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें गांव के सरपंच तथा उपसरपंच शहीद ग्राम वासियों द्वारा शहीद के पिता भागीरथ भांभू का साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव के स्कूली बच्चे हाथ में तिरंगा लिए पुष्प वर्षा कर शहीद परिवार की अगवानी की। कार्यक्रम में शहीद मेजर विकास के सैन्य जीवन व राजकीय सम्मान से हुए अंतिम संस्कार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई जिसमें मार्मिक दृश्य देखकर ग्राम वासियों की आंखें भर आई। भागीरथ भांभू ने अपने संबोधन में मेजर विकास के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए तथा बच्चों व युवा पीढ़ी को शहीद के जीवन से प्रेरणा लेकर नशे से दूर रहने तथा हमेशा देश में तिरंगे के प्रति आदर सम्मान का भाव रखने की नसीहत दी। इस अवसर पर गांव के सरपंच जागोबाई, सरपंच प्रतिनिधि मुख्तियार सिंह उपसरपंच गुरमीत सिंह पूर्व डायरेक्टर व पंच गुरदीप सिंह उस्मान खान लुकमान खान जगदीश सिंह, कश्मीर खां इंद्रपाल संदीप सहारण जसवंत गोदारा बृजलाल राजाराम भांभू सुशील गोदारा सहित सैकड़ों बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *