उत्तर पश्चिम रेलवे के ZRUCC विंजेंद्रपाल सिंह ने महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर विभिन्न ट्रेनों के संचालन की मांग की
3-4-23, उत्तर पश्चिम रेलवे में ZRUCC समिति के सदस्य विजेंद्रपाल सिंह ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर विभिन्न ट्रेनों के संचालन की मांग की । इसमें उन्होंने श्रीगंगानगर से आगरा कैंट नई रेल सेवा वाया हनुमानगढ़-बठिंडा-हिसार-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलाने का जिक्र किया है किया क्योंकि यह प्रस्ताव श्रीगंगानगर-नांदेड़ ट्रेन के लाईओवर रैक से बनाया गया है और रेलवे बोर्ड की मंजूरी का इंतजार है ।इसके अतिरिक्त उन्होंने 20489 बाड़मेर-मथुरा ट्रेन को आगरा कैंट बढ़ाने , 12987-88 अजमेर-सियालदाह ट्रेन को अलवर-मथुरा-आगरा होकर चलाने एवं अलवर से रेवाड़ी होकर दिल्ली एवं जयपुर के लिए नई ट्रेन चलाने व अलवर जंक्शन पर एस्केलेटर की मांगों का उल्लेख किया है जिनके पूर्ण होने पर यात्रियों को सुविधा और रेलवे को बेहतर राजस्व की प्राप्ति होगी