पीलीबंगा:आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुनीराम लूना के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया।विधानसभा के ग्राम कुम्हारा वाली ढाणी में घर घर और खेतों में जाकर मतदाताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई। वार्ड पंच शीशपाल ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान नुक्कड़ सभा में दुनीराम लूणा ने पार्टी की रीति नीतियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से आमजन त्रस्त है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा। इस मौके पर शीशपाल वार्ड पंच राजेंद्र सिंह केशवराम कृष्ण लाल कड़वासरा डॉक्टर उग्रसेन संतलाल खाती मनफूल डूडी कलवंत सिंह बंसीलाल इंद्रसेन आदि मौजूद रहे।
