चांनणाधाम मे मेला आज और कल यानी 4 व 5 को

0 minutes, 0 seconds Read

बींझबायला- चांनणा धाम में 53 वा अर्द्धवार्षिक महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मेला प्रभारी पूर्ण सिंह चौहान ने बताया कि मेले में आने वाले यात्रियों के रास्ते के लिए गंगानगर से यात्री वाया चुनावढ, घुदुवाला या 13 बीबी व 2 सीसी होकर आ जा सकते हैं। रायसिंहनगर, गजसिंहपुर,पदमपुर,रिडमलसर की ओर से आने वाले यात्री सीसी हेड होते हुए वाया 5एन एन या 5 सीसी होकर आ जा सकते हैं। करणपुर, केसरी सिंहपुर से आने वाले यात्री 5एन एन होकर आ सकते हैं। गोलूवाला,बीझबायला, सीसी हेड से आने वाले यात्री 17 बीबी होकर आ जा सकते हैं।यह रास्ता थोड़ा संकरा है इसलिए वाहन धीरे व सावधानी से चलाने को कहा गया है मेले में जरूरी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व वैरिक भी लगाए गए हैं पूर्ण सिंह मेला प्रभारी ने बताया कि 4 अप्रैल को श्री राम नाम व अखंड ज्योति के साथ मेले का शुभारंभ होगा और 5 अप्रैल को बालाजी का विशाल जागरण होगा जिसमें पंजाब,राजस्थान गोलूवाला किरण जग्गा एंड पार्टी बाबा का गुणगान करेंगे यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन स्काउट व सेवादार अपनी पूर्ण सेवाएं देंगे इस मेले में चानणा धाम के करन सिंह शेखावत संरक्षक के साथ जैन राकेश गोयल (प्रधान), राजेंद्र सिंह शेखावत(उप प्रधान) गोपीराम बगड़िया(मंत्री),जाति स्वरूप कौशिक(उप मंत्री) महावीर सतीश (कोषाध्यक्ष) प्रभाती लाल, विक्रमजीत वर्मा, अमरचन्द भाभु,गुरजीत सिंह, पूर्ण सिंह व इंद्राज स्वामी के साथ अन्य सदस्य व सेवादार अपनी सेवाएं देंगे। मेले में जागरण के साथ बालाजी का हर वर्ष की भांति विशाल लंगर भी लगाया जा रहा है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *