पीलीबंगा: ग्राम पंचायत भगवानगढ़ में सुमन चौहान के सानिध्य में जरूरतमंद बच्चों को बस्ते और पाठ्य सामग्री दी गई। मुख्य अतिथि वार्ड पंच कांता सापुनिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें प्रत्येक युवा को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए सभी के लिए शिक्षा के संसाधन उपलब्ध करवाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। निशुल्क शिक्षा अभियान संजोजक डॉ पूनम प्रजापति ने अभियान की जानकारी देते हुए आमजन से आह्वान किया कि दूरदराज से आए हुए श्रमिकों परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा का माहौल उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।कार्यक्रम में रामेश्वर लाल चौहान, विमला साहू,सोमा सापुनिया, स्नेहा सापुनिया, शांति चौहान, सुमन प्रजापत, सुमन चौहान,विशाखा प्रजापत आदि ने सहयोग किया।
