बीझबायला – कैंच्चीया बीझबायला के बीच में 6 मासी हर के पास आगे पीछे दो पुलिया बनी है जो बहुत ही खतरनाक है इन पोलियो पर कई बार एक्सीडेंट में गाड़ियों पलट दी गई है इन पुलों को शीघ्र सही करवाने के लिए बलवंत लुणा,चेतराम भगत,झागीराम ढुढाडा़, टोनी गर्ग, जगदीश आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से पुलिस व सड़क सही करवाने की मांग लगातार कर रहे हैं इसी तरह बीज वाला बस स्टैंड पर भी सड़क में भारी खड़े व उबड़ खाबड़ को भी एक किमी तक शीघ्र बनवाने की मांग कर रहे हैं
