महिला सिलाई प्रशिक्षण शुरू

0 minutes, 0 seconds Read

महिला सिलाई प्रशिक्षण शुरू

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रकल्प आरसेटी सेंटर खारिया मीठापुर की ओर से बेरोजगारो को स्वावलंबी बनाने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के निशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 41 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण समन्वयक जितेंद्र नाथ ने बताया कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी सशक्तिकरण करने के उद्देश्य
से निशुल्क प्रशिक्षण करवाया जा रहा है प्रशिक्षण के बाद महिला स्वयं अपना रोजगार प्रारंभ कर सकती है आरसेटी से अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि महिलाओं को विभिन्न प्रकार के परिधानों की डिजाइनिंग व सिलाई सिखाई जाएगी तथा ट्रेनिंग के पश्चात दो साल तक संस्थान द्वारा हर तीन महीने बाद इन महिलाओं का फॉलोअप किया जाएगा इसके अंतर्गत उनको स्वरोजगार स्थापित करने में कोई सहयोग की आवश्यकता होती है तो संस्थान द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को प्रमाण पत्र व निशुल्क टूलकिट प्रदान किए जाएंगे।भविष्य में प्लंबिंग सेनेटरी, टू व्हीलर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन आदि जैसे रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम सेंटर पर चलाने की योजना है युवा बेरोजगार आरसेटी सेंटर पर आकर अन्य प्रशिक्षण में नामांकन करवा सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *