निजी स्कूल संचालकों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन,विलंब भुगतान देने की मांग

0 minutes, 0 seconds Read

निजी स्कूल संचालकों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन,विलंब भुगतान देने की मांग

छतरगढ़ राजस्थान स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) द्वारा विभिन्न संगठनों के राज्यव्यापी आह्वान के आदेशानुसार मंगलवार को ब्लॉक छतरगढ़ अध्यक्ष जयलाल जाखड़ के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालकों ने सेवा संगठन के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम छतरगढ़ एसडीएम राजेन्द्र कुमार को निजी स्कूल संस्थान की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर एसडीएम छतरगढ़ को ज्ञापन के मार्फत बताया कि निजी स्कूल संस्थाओं द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गैर सरकारी विद्यालय की प्रवेश कक्षा में 25% निशुल्क विद्यार्थियों का प्रवेश लेकर कक्षा 8 तक लगातार उनको पढ़ाया जा रहा है।तथा गत सत्रों से सरकार फीस पुनर्भरण के मामले को लेकर निजी विद्यालय संचालकों को परेशान कर रही है।नाही सरकार समय पर भुगतान नहीं कर रही है।छतरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जयलाल जाखड़ ने बताया कि शिक्षा सत्र 2018-19 के दौरान सरकार ने डेट का बैरियर लगाकर भुगतान रोक दिया गया।व शिक्षा सत्र 2020-21 में ऑफलाइन ऑनलाइन के नाम पर भी सरकार ने फिर से भुगतान रोक दिया। तथा शिक्षा सत्र 2022 -23 में शिक्षा विभाग द्वारा गठित पैनल दल के द्वारा विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन किया।और फीस पुनर्भरण के योग्य पाए गए विद्यार्थियों की रिपोर्ट भौतिक सत्यापन दलों द्वारा विभाग के आरटीई पोर्टल पर अपलोड की गई। इसकी जांच पड़ताल के बाद विभाग ने क्लेम बिल पास कर जिला कोषागार अधिकारी कार्यालय को भिजवा दिया।तथा जिला कोषागार अधिकारी कार्यालय ने उन सभी बिलों को अपने स्तर पर पास करते हुए फाइनेंस डिपार्टमेंट को इसीएस करने के लिए भेज दिए।अध्यक्ष जाखड़ ने एसडीएम को बताया कि निजी स्कूल संचालक इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि सरकार 31 मार्च 2023 से पहले के सभी बकाया भुगतान कर देगी।लेकिन फाइनेंस डिपार्टमेंट की ओर से किसी भी स्कूल संचालक के वह खाते में पैसा नहीं डाला गया।संचालकों में सरकार के इस रवैये को लेकर भारी आक्रोश है।इस मामले को लेकर निजी स्कूल संस्थाओं ने एक आपतकालीन बैठक रखते हुए राज्य सरकार को 15 दिनों का समय दिया गया है।अगर उनकी मांगों की सुनवाई इस दौरान नहीं होती है तो सरकार को एक बडे़ आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।एसडीएम छतरगढ़ को ज्ञापन देने वालों में बद्रीनारायण गर्ग,रामस्वरूप चौधरी,जयलाल जाखड़,श्रवणराम गोदारा, बृजलाल,हरमनसिंह गिल,रामप्रताप चौधरी, रामचंद्र,जयसिंह झाला,मदनलाल, कैलाश सोलंकी आदि शामिल थें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *