
शकुन्तला टेलर को विश्व प्रसिद्ध बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान 2023 से नवाजा जायेगा
अजमेर लेखिका,शिक्षिका एवं समाज सेविका शकुन्तला टेलर ने कैंसर पीड़ित होते हुए भी कोविड-19 के दौरान लगभग 30,000 से अधिक मास्क सवयं के स्तर पर निशुल्क वितरण किया, तथा विद्यालय स्तर व समाज सेवा कार्यों में भामाशाह प्रेरक के रूप में कार्य करती हैं, साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कविताएं एवं लेख लिखे हैं आप ज्वलंत मुद्दों पर बेझिझक कलम चलाती हैं। बदलते परिवेश मे गद्य-पद्य दोनों ही साधारण भाषा में लिखते हुए कलम का अस्तित्व बनाए हुए हैं,तथा नारी शक्ति, डॉक्टरेट की मानद उपाधि ,राज्य महिला शक्ति सम्मान के साथ समाज रत्न भी अपने नाम कर चुकी है। स्थानीय सांसद एवं विधायक के साथ-साथ कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी आपको सम्मानित किया जा चुका है।
विभिन्न सामाजिक मंच आपके साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस करते है,इसी क्रम में
डॉ.अंबेडकर के जन्मदिन पर डॉक्टर अंबेडकर सद्गुरु सभागार बड़ी खाटू जायल जिला नागौर राजस्थान मे विश्व प्रसिद्ध अंबेडकर पुरस्कार सम्मान समारोह डॉ भारत भूषण महंत के सानिध्य में 14 अप्रैल 2023 आयोजित जा रहा है
इससे सम्मान समारोह में लेखिका,शिक्षिक,समाज सेविका
शकुंतला टेलर किशनगढ़ अजमेर राजस्थान को विश्व प्रसिद्ध अंबेडकर सम्मान से नवाज कर टेलर का मान-सम्मान बढ़ाया जाएगा।