
अनुपगढ
माकपा के किसान मजदूर नेता आज थामा कांग्रेस का दामन,
मंत्री गोविंद राम मेघवाल के समकक्ष राज्यमंत्री डुंगरराम गेदर ने करवाई
कांग्रेस कि सदस्यता,
श्रीगंगानगर जिले के कुम्हार समाज के केदावर नेता लाडला रोशन लिम्बा सुरतगढ़ पहुंचे दल बल सहित ,
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इन्टक के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सदस्य
व कुम्हार समाज के खाजुवाला से ओमप्रकाश मारवाल,
रावला अध्यक्ष हंसराज जी जगरवाल , रावला व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष देशराज नोखवाल,अनुपगढ से जिला उपाध्यक्ष कुष्ण जी टाक, युवा कमेटी अध्यक्ष हेतराम जी भोभरिया, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष बद्री गोयल, किसान नेता जीतसिंह चंदी, मनिष सिंगाड़िया,सन्नी सोखल, घड़साना से कुम्हार समिति के संरक्षक रामचंद्र नोखवाल, राधेश्याम तयपुरिया सहित बड़ी संख्या में मजदूर व समाज के लोग थे साथ में