रोजड़ी में एक भेड़ पालक रेवन्त राम नायक की बादलों की तेज गर्जना और ओलावृष्टि से 9 भेड़- बकरियों की मौत

0 minutes, 0 seconds Read

पंचायत समिति घड़साना मंडी की ग्राम पंचायत रोजड़ी में जहां बरसात के साथ किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है वही रोजड़ी में एक भेड़ पालक रेवन्त राम नायक की बादलों की तेज गर्जना और ओलावृष्टि से 9 भेड़- बकरियों की मौत हो गई। भेड़ पालक रेवतराम ने बताया कि सोमवार देर रात्रि बरसात और बादलों की तेज गर्जना के कारण वह भेड़ बकरियों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा था मगर तेज गर्जना के कारण पशुओं की मौत हो गई।भेड़ पालक के पास कुल 20 भेड़ बकरियां थी और इन भेड़ बकरियों के सहारे ही वह अपना जीवन यापन कर रहा है। भेड़ बकरियों की मौत की सूचना ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को दी गई।
भेड़ पालक रेवत राम ने बताया कि सोमवार देर रात्रि तेज हवाऔर बरसात शुरू होने के कारण बाड़े में बंधी भेड़ बकरियों को वह सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा था।उन्होंने बताया कि कुछ भेड़ बकरियों को वह घर में ही सुरक्षित स्थान पर ले चुका था तथा कुछ भेड़ बकरियां भी बाड़े में ही बंधी हुई थी। अचानक से आसमान में तेज बिजली चमकी और गर्जना हुई इससे बाड़े में एक भेड़ और 8 बकरियों की मौत हो गई।
भेड़ पालक रेवत राम ने बताया कि उसके पास कुल 20 भेड़ बकरियां है और इन्हीं से वह जीवन यापन करता है।उसने बताया कि 9 भेड़ बकरियां मर जाने के कारण उसे काफी नुकसान हुआ है। आज मंगलवार को सूचना मिलने पर समाजसेवी शिव कुमार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। रेवंत राम और समाजसेवियों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा के कारण भेड़ बकरियों की हुई मौत पर मुआवजा की मांग की है।
घड़साना के नायब तहसीलदार सुंदर पाल बिश्नोई ने बताया कि उन्हें मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे सूचना मिली है कि रोजड़ी में कुछ पशुओं की मौत हो गई है। नायब तहसीलदार ने बताया कि मौके पर टीम को भेजा जा रहा है और मामले की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *