8केवाईडी-ग्राम पंचायत 8केवाईडी जम्भेश्वर मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज की रीति नीति को लेकर विचार विमर्श किए गए बैठक में बिश्नोई समाज के लोगो ने पर्यावरण व जीवों की रक्षा करने व आधिकाधिक पौधारोपण करने की चर्चा की गई इसके बाद जम्भेश्वर मन्दिर 8केवाईडी का मुकेश भादू को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया ओर उपाध्यक्ष रिछपाल जी बिश्नोई सचिव राम प्रकाश जी कोषाध्यक्ष विजय कड़वासरा को बनाया गया इस मौके पर बिश्नोई समाज के लोग मौजूद रहे
