– सफाई कर्मचारी यूनियन ने नगर परिषद सभापति को सौंपा ज्ञापन
श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल 2023: अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस का शिष्टमण्डल मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल के नेतृत्व में नगर परिषद सभापति श्रीमती करूणा चाण्डक से मिला तथा ज्ञापन सौंपकर नगर परिषद श्रीगंगानगर के गैराज तथा फायर ब्रिगेड में कार्यरत अस्थाई वाहन चालकों व फायरमैन को नये ठेके में न्यूनतम 12 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन भुगतान करने की माँग की।
जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने कहा कि नगर परिषद में ठेकेदार फर्म के माध्यम से गैराज एवं फायर बिग्रेड मेंं अस्थाई रूप से वाहन चालक व फायरमैन कार्यरत हैं। शहर में जब भी अतिवृष्टि, भारी बरसात या अन्य कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो इन कर्मचारियों द्वारा पानी निकासी के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर एवं अपने परिवार की परवाह किए बगैर दिन-रात मेहनत से कार्य किया जाता है एवं शहरवासियों को राहत प्रदान की जाती है। वर्तमान में इन्हें मात्र 8 हजार रूपये के लगभग प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जा रहा है। इतने कम वेतन में इस आसमान छूती महंगाई में परिवार का पालन-पोषण व बच्चों की शिक्षा असम्भव है। शहर की सफाई व्यवस्था, पानी निकासी एवं अन्य कार्यों में इन कर्मचारियों द्वारा हर समय बढ़-चढक़र नगर परिषद प्रशासन को सहयोग किया जाता है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने नगर परिषद सभापति से पुरजोर शब्दों में माँग की है कि कमरतोड़ महंगाई को देखते हुए नगर परिषद श्रीगंगानगर के गैराज तथा फायर ब्रिगेड में कार्यरत अस्थाई वाहन चालकों व फायरमैन को नये ठेके में न्यूनतम 12 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाए, ताकि उक्त अस्थाई कर्मचारी परिवार का पालन-पोषण सुचारू रूप से कर सकें। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल, सीताराम सारसर, विजय लखा, सिकंदर भाटिया, संजय चांवरिया, मनीष बेदी, सुनील भाटिया, रामकिशोर वाल्मीकि, मोनी वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, रवि धारीवाल, विशाल वाल्मीकि आदि अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
