पदमपुर ( गणेश तनेजा) चानना धाम मंदिर के अर्धवार्षिक मेले में श्री बालाजी महाराज के दर्शनों हेतु आज निःशुल्क बस पदमपुर के गौ शाला प्रांगण में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर से सायं 5.30 बजे रवाना होगी। पदमपुर के प्रमुख समाजसेवी नवीन बाघला व श्री खाटू श्याम मंदिर पुजारी के.पी .लाटा ने जानकारी देते हुए बताया कि हर महीने की चौदस को श्री खाटू श्याम मंदिर से श्री बालाजी महाराज का गुणगान करते,नाचते झूमते,श्रद्धालुगण चानना धाम मंदिर में नतमस्तक होते है व श्रद्धालुओं के लिए कड़ी कचोरी का लंगर भी लगाया जाता है
