भूतपूर्व सैनिकों ने वेतन भत्तों की विसंगतियों के खिलाफ कलक्ट्रेट पर दिया धरना

0 minutes, 4 seconds Read

हनुमानगढ़। वेतन भत्तों की विसंगतियों व भेदभाव के खिलाफ भारतीय सशस्त्र सेना के तीनों अंगों आर्मी, एयरफोर्स व नेवी के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, शहीद वीरांगनाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों की ओर से मंगलवार को पूर्व घोषणानुसार जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद मांगों के संबंध में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। धरना-प्रदर्शन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चला। इससे पहले जिले भर के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, वीर नारियों सहित सेवारत सैनिकों के परिवार जंक्शन स्थित सैनिक विश्राम गृह में एकत्रित हुए। यहां से जिला कलक्ट्रेट पर पहुंच धरना दिया। गौरव सेनानी संघ राजस्थान के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल भोभिया ने कहा कि ओआरओपी-द्वितीय वन रेंक वन पेंशन-दो में ऑफिसर और जवान-जेसीओज के बीच में सभी बेनिफ्टिस, वेतन भत्तों में भारी अंतर रखा गया है। इसके कारण हमारी सर्विस पेंशन ही नहीं बल्कि सैनिक विधवा पेंशन, शहीदों की वीरांगनाओं की पेंशन, अपंगता पेंशन, मिलिट्री सर्विस पे और प्रीमेच्योर रिटायरमेंट को इसमें लाभ से वंचित रखा गया है। इसमें केन्द्र सरकार के साथ-साथ काले मन के लोग, ऑफिसर्स और कुछ जवान-जेसीओज इन काले मन के लोगों का साथ दे रहे हैं, प्रमुख रूप से दोषी हैं। भोभिया ने बताया कि इन वेतन भत्तों की घोर विसंगतियों व भेदभाव के खिलाफ एवं अपने हक-अधिकारों एवं अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए 20 फरवरी से दिल्ली के जंतर मंतर पर बेमियादी धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। उसका नेतृत्व किसी एक पूर्व सैनिक या एक विशेष संगठन का नहीं बल्कि भारत पूर्व सैनिक संयुक्त मोर्चा की अध्यक्षता में चल रहा है। उन्होंने बताया कि भारत साबका सैनिक संघर्ष संयुक्त मोर्चा जन्तर-मन्तर, नई दिल्ली के आह्वान पर समूचे भारत में अपने-अपने जिलों के कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के चुने हुए लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी क्रम में हनुमानगढ़ जिले की सभी तहसीलों भादरा, नोहर, रावतसर, पीलीबंगा, संगरिया, टिब्बी व हनुमानगढ़ से तीनों सेनाओं के सभी पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, शहीद वीरांगनाओं, सभी सैनिक परिवारों के सदस्यों की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांग न मानी गई तो भूतपूर्व सैनिक सरकार का तख्ता पलटने से पीछे नहीं हटेंगे। धरना-प्रदर्शन के बाद वन रेंक वन पेंशन, नकारात्मक पेंशन, विधवा पेंशन, मिल्ट्री सर्विस पे सहित विभिन्न विषयों के साथ विभिन्न मांगों का मांगपत्र जिला कलक्टर को सौंपा गया। इस मौके पर रामप्रकाश ज्याणी, सतवीर लिम्बा, सतपाल लिम्बा, पृथ्वीसिंह, गुलाम हुसैन कायमखानी, शिशपाल स्वामी, दर्शनसिंह, सुशील कुमार, सुखदेव सिंह, गुर्जरसिंह, रामकुमार, कुलदीप सिंह, बालकिशन, कुलविन्द्र सिंह, तनसुख राम, पालासिंह, रविकान्त, राजेन्द्रसिंह सहित जिले भर से पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिकों के परिवारों सहित वीरांगनाएं, वीर नारियां शामिल हुईं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *