आज गंगानगर प्रभारी मंत्री आदरणीय गोविंद राम मेघवाल साहब का थर्मल टी प्वाइंट पर राजियासर ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी स्वामी के नेतृत्व में भव्य स्वागत कर थर्मल में हो रही अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन दिया
ब्लॉक अध्यक्ष व ठुकराना सरपंच गिरधारी स्वामी ने प्रभारी कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल व राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर को ज्ञापन देकर बताया कि सूरतगढ़ थर्मल के अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर ऐश पोंड से थर्मल कॉलोनी के सामने तक अनुपयोगी रोड निकालकर एस यूटिलाइजेशन फंड का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्होंने मंत्री को बताया कि इस संबंध में थर्मल के आसपास के 10 सरपंचो ने कांग्रेस प्रत्याशी व पीसीसी सदस्य हनुमान मिल के नेतृत्व में 16 मार्च को थर्मल के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया था इस विरोध प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री आदरणीय भंवर सिंह भाटी जी से भी मिला और थर्मल के अधिकारियों द्वारा एक ट्रांसपोर्टर ऑपरेटर के साथ मिलकर एस यूटिलाइजेशन के पैसे का दुरुपयोग कर अनुपयोगी रोड बनाई जा रही है इस रोड की निविदा को निरस्त किया जाए जिसका सभी जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया लेकिन मंत्री जी के आश्वासन के बाद भी अभी इस निविदा को स्थगित नहीं किया है उन्होंने मंत्री जी को बताया कि अति शीघ्र इस निविदा को निरस्त की जाए अन्यथा एक प्रतिनिधिमंडल इस पूरी वास्तु स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री जी से मिलकर अवगत करवाया जाएगा
प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक अध्यक्ष को आश्वस्त किया है कि अति शीघ्र में इस संबंध में सीएमडी व ऊर्जा मंत्री से बात करवा कर इस निविदा को स्थगित करवा दूंगा
टी पॉइंट स्वागत में पूर्व सरपंच मोहनलाल स्वामी, बरकत शाह बोदला,सुरेंद्र स्वामी,अल्लाह दीता खान,सितार अली, क्रय विक्रय समिति के उपाध्यक्ष लियाकत अली, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे