पीलीबंगा: बीसीएमओ डॉ. मनोज अरोड़ा ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। सब सेंटर पीलीबंगा गांव,पीएचसी दौलतांवाली व बड़ोपल पर शक्ति दिवस व ई केवाईसी कार्यों की प्रगति का सुपरविजन करते हुए बीसीएमओ ने आंगनबाड़ीयों व उपकेंद्र पर शक्ति दिवस पर एनिमिया मुक्ति कार्यक्रम की समीक्षा कर गर्भवती माताओं व बच्चों को दी जाने वाली खुराक व पोषण संबंधी व्यव्स्थाओं का भी जायजा लिया।फील्ड वर्कर आशाओं व महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ई केवाईसी में कमजोर प्रगति के कारणों की जानकारी लेकर निर्धारित लक्षयानुसार प्रगति अर्जित करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को केंद्रों पर आवश्यक व्यव्स्था बनाए रखने व मरीजों,गर्भवती महिला व बच्चों को दी जा रही सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही नही बरतने के लिए चेताया। बीपीएम राकेश जोशी ने शक्ति दिवस,आरसीएच रजिस्टर व राष्ट्रीय कार्यक्रमों संबंधित दस्तावेजों का मूल्यांकन कर कार्मिकों को आवश्यक विभागीय निर्देशों से अवगत करवाया।
