पीलीबंगा:सीएचसी में मंगलवार को एनीमिया शक्ति दिवस मनाया गया।सीएचसी प्रभारी डॉ सुनील अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सरिता अरोड़ा,एएनएम एसोसिएशन जिलाध्यक्ष निशा शर्मा ने एनीमिया मुक्त राजस्थान, स्क्रीनिंग, जांच,उपचार आदि पर आधारित शक्ति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए 6 माह से 59 माह के बच्चों को आईरन सिरप सप्ताह में दो बार, 5 से 10 वर्ष के बच्चों को आईरन टेबलेट, 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को ब्लू गोली सप्ताह में एक बार तथा गर्भवती माताओं को जिनका हिमोग्लोबिन 9 ग्राम से कम है उनको सुबह-शाम 3 माह तक 360 और जिनका जिनका हिमोग्लोबिन 11 ग्राम है उनको दिन में 1 बार 3 माह तक 180 टेबलेट देने के उपचार के बारे में बताया।इस अवसर पर एएनएम किरण गुर्जर, कांता जांगिड़, सुमन देवी, आदि ने अपनी सेवाएं दी।
