श्रीगंगानगर, श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन की संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अर्जुन दास जी द्वारा शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के सूरतगढ़ को जिला बनाओ आंदोलन के आमरण अनशन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने समिति के सदस्यों को पीबीएम अस्पताल, बीकानेर भेजा। समिति के सदस्य पीबीएम अस्पताल पहुंचे, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। वह ऊषा गुप्ता प्रचार मंत्री ने पुजा छाबड़ा भारती को गुलाब का फुल भेंट कर होंसला बढ़ाया समिति के सदस्य पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, बसंत किराडू, वैभव व अन्य सदस्य शामिल हुए। श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।वह सरकार से विनम्र निवेदन किया कि आप या तो जितने जिले पहले थे वहीं रहने दें यां फिर सुरतगड को भी जिला घोषित करे आदरणीय श्री अशोक गहलोत सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद होगा
