युवा राजनीति में आकर देश के उत्थान में योगदान दें: जयदीप बिहाणी
–राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ महासचिव कार्यालय के उद्र््घाटन समारोह में शामिल हुए जयदीप बिहाणी–
श्रीगंगानगर, 5 अप्रेल। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के छात्र संघ महासचिव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में सेठ जीएल बिहाणी एसडी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जयदीप बिहाणी अतिथि केे रूप में शामिल हुए।

घूमर पण्डाल में आयोजित छात्र शक्ति परामर्श समारोह को संबोधित करते हुए श्री जयदीप बिहाणी ने कहा कि छात्र कल्याण परिषद चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। युवा वर्तमान राजनीति की मांग है। युवा राजनीति मेें आगे आएं और देश के उत्थान में योगदान दें। उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव श्री अरविन्द जाजड़ा को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षण पद्धति और प्रभावी तथा लाभकारी हो, इसके लिये छात्र कल्याण परिषद नवाचार करें। महासचिव श्री अरविन्द जाजड़ा ने समारोह में शिरकत करने के लिये स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री जयदीप बिहाणी का आभार व्यक्त किया। समारोह में राजस्थान भाजपा संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व चित्तौडग़ढ सांसद श्री सी.पी. जोशी, जयपुर की जिला प्रमुख श्रीमती रमा चोपड़ा, नगर निगम ग्रेटर जयपुर की मेयर श्रीमती सौम्या गुर्जर, निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक श्री डॉ. पंकज सिंह भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।