जस्सा सिंह मार्ग पर बसंती चौक से-सूरतगढ रोड पर नाला निर्माण का श्री गौड ने किया शिलान्यास

0 minutes, 1 second Read

जस्सा सिंह मार्ग पर बसंती चौक से-सूरतगढ रोड पर नाला निर्माण का श्री गौड ने किया शिलान्यास


-67 लाख 32 हजार रूपये की लागत से होगा निर्माण
श्रीगंगानगर, 4 अप्रैल। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने जस्सा सिंह मार्ग पर बसंती चौक से सूरतगढ रोड पर सडक के दोनों ओर साइड नाला निर्माण का शिलान्यास किया। इस निर्माण पर 67 लाख 32 हजार रूपये की लागत आयेगीए, जिसके पानी निकासी में सुविधा होगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। गंगानगर विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेशभर में उल्लेखनीय विकास कार्य किए जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, परिवहन से लेकर कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करवाए जा रहे हैं। गंगानगर विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। आमजन को आवागमन की सुविधा देने के साथ-साथ चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाओं का भी विस्तार निरन्तर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का जिक्र करते हुए विधायक श्री गौड़ ने कहा कि इस योजना से प्रदेश भर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशभर में करवाये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज के पश्चात गंगानगरवासियों को सुविधाएं देने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ी है। गौड़ ने कहा कि जस्सा सिंह मार्ग पर बसंती चौक से सूरतगढ रोड पर सडक के दोनों ओर साइड नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया है। इस निर्माण पर 67 लाख 32 हजार रूपये की लागत आयेगी, जिसके पानी निकासी में सुविधा होगी।
शिलान्यास करने के पश्चात क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक श्री गौड का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विजय जिंदल, पार्षद ऋतु धवन, सुरेंद्र स्वामी, संदीप बंसल, हेमा मुंजराल, कमल गुप्ता, अशोक वासन, चरणजीत वासन, अशोक धीगड़ा, कविता बंसल, रामजी लाल सहित बडी संख्या में महिला-पुरूष, बच्चे सहित अन्य मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *