
चिकित्सीय सुविधाओं को इतना मजबूत बनाएंगे कि रोगी को बाहर नहीं जाना पड़ेगा : श्री गौड
राइट टू हेल्थ कानून सभी के लिए लाभदायक : जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर, 5 अप्रेल। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय सुविधाओं को इतना मजबूत बना देंगे कि किसी भी रोगी को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा तथा तमाम तरह की जांच, उपचार की सुविधा यही पर सुलभ हो सकेगी।
श्री गौड़ ने बुधवार को राजकीय चिकित्सालय के दंत रोग विभाग में विधायक कोष से स्वीकृत डेन्टल चेयर, एक्स-रे विभाग में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मद से सीआर मशीन, आईसीयू, एसएनसीयू व एमएनसीयू के लोकार्पण कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन तीनों सुविधाओं पर लगभग एक करोड़ की राशि व्यय की गई है। मैं चाहता हूं कि यहां के रोगियों को उपचार के लिये कही बाहर जाना ना पड़े। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में पहले कोविड लैब की स्थापना की गई, जिससे यहां के नागरिकों को इसका लाभ मिला। पहले ये जांच बाहर भेजी जाती थी, जिसकी रिपोर्ट आने में सात दिवस का समय लगता था। जांच प्रारम्भ होने के बाद 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है। कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कोई भी क्षति नहीं हुई।
श्री गौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बुहत कार्य किये हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते हुए श्री गौड़ ने कहा कि आज प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को इसकी सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि राईट टू हेल्थ के आने से सभी नागरिकों को इसका फायदा होगा। सरकारी चिकित्सालय द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं देने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री गौड ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में 240 बेड का हॉस्पिटल भी जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जनता क्लीनिक वार्ड नम्बर 9 में शुरू हो चुका है और जल्द ही वार्ड नम्बर 29 में शुरू करने जा रहे हैं। पुरानी आबादी में आयुष हॉस्पिटल का शुभारंभ भी जल्द ही किया जाएगा। इसके साथ-साथ 100 छात्राओं के लिये विवेकानंद आश्रम व कामकाजी महिलाओं के लिये छात्रावास बनवाना जल्द ही प्रस्तावित है। राजस्थान सरकार ने श्रीगंगानगर जिले को बहुत कुछ दिया हैं।
श्री गौड़ ने कहा कि जल्द ही लवकुश वाटिका गौतम बुद्ध नगर में बन कर तैयार होने वाली है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन पेंशन योजना में 1 मई 2023 से 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेगी। साथ ही उज्जवला लाभार्थियों को 1 अप्रैल से 1100 रूपये से अधिक की बजाय 500 रूपये का गैस सिलेण्डर उपलब्ध होगा। राज्य सरकार हर वर्ग के लिये बेहतर प्रयास कर रही है।
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक व्यक्ति जुडे़ व इसका लाभ लें। उन्होंने कहा कि आज बहुत सी ग्राम पंचायतें चिरंजीवी पंचायतें घोषित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब व्यक्ति या परिवार जो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से नहीं जुड़े हुए हैं, वे आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्व प्राईवेट हॉस्पिटल में उपचार के लिये निर्धारित प्रपत्र-8 भरकर उपचार की सहायता के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उनके समक्ष आवेदन प्रस्तुत होने पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए संबंधित को उपचार की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत रोगियों को दवाईयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के नागरिक राज्य में दुर्घटना से प्रभावित होता है तो 72 घंटे के भीतर इस योजना के तहत उसे उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राईट टू हेल्थ के आने से सभी नागरिकों को इसका फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का मुख्य उद्देश्य यहां के छात्र-छात्राएं पीजी करके स्पेशलाईजेशन करने के बाद अपने ही जिले में सेवा दें। साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में दो घुटनों के रिप्लेसमेंट हुए हैं, जो वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसी के साथ ही श्री गौड़ व जिला कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई व एमसीएच भवन का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में पीएमओ डॉ. केएस कामरा, आरसीएचओ डॉ. गिरधारी लाल, डॉ. राजकुमार बाजिया, श्री जेपी श्रीवास्तव, डॉ. प्रेम बजाज, श्री सुरेन्द्र पारीक, श्री रविन्द्र शर्मा, नर्सिंग अध्यक्ष श्री सतपाल सहित नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।