हनुमान जन्म उत्सव को लेकर रामगढ़ में निकाली गई विशाल ध्वज यात्रा

0 minutes, 0 seconds Read

हनुमान जन्म उत्सव को लेकर रामगढ़ में निकाली गई विशाल ध्वज यात्रा

कस्बेके लोगों ने कई जगह की पुष्प वर्षा

डीजे की धुन पर गाते नाचते पहुंचे भूड वालेहनुमान मंदिर

रामगढ़ अलवर
हनुमान जन्मोत्सव के पर्व पर सर्व हिन्दू समाज एवम भुड़वाले हनुमानजी युवा विकास समिति के सदस्यों ने किला स्थित राम रघुनाथजी के मंदिर से भुड़वाले हनुमानजी मन्दिर तक ध्वज पदयात्रा निकाली।
पदयात्रा में मुख्य बाजार से मन्दिर तक सैंकड़ो लोगो ने पुष्प वर्षा की व स्थानीय व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पर प्रसाद वितरित किया। हनुमानजी के भक्त नाचते गाते ध्वज यात्रा में शामिल होकर भुड वाले हनुमान मंदिर तक पहुंचे
इस मौके पर रामगढ़ कस्बे के मुख्य मार्गों पर ग्रामीणों के द्वारा हज यात्रा का स्वागत किया गया रामगढ़ थाना पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के द्वारा ध्वज यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखते हुए अच्छे इंतजाम किए गए
इस दौरान बल्ली राम सैनी चेयरमैन नगरपालिका रामगढ़, एडवोकेट दिनेश शर्मा बंटी, एडवोकेटदेवेंद्र दत्ता पूर्व सरपंच बलराम यादव, सुदेश खामरा निर्मल सुराअमित भारद्वाज, कृष्ण सैनी काली सेन, विपुल, नीरज सिंघल, गजेंद्र शर्मा, कृष्ण सैनी,शिवम शर्मा,गौरव सोनी, कन्नू ठाकुर, नरसी, हेमन्त, कपिल तिवाड़ी, विजय शेखावत, गोपाल शर्मा,बिल्ला ओबेरॉय, भुवनेश साहू शमशेर यादव लखविंदर सिंह दीपक अग्रवाल गुलशन कालरा दिनेश चौहान लाखन दत्त शर्मा कृष्ण सैनी पंडित विशंभर दयाल शर्मा विजय भारद्वाज वंश भारद्वाज अमित गर्ग निखिल शर्मा आशु साहनी लाल साहू मदन मुखीजा श्यामलाल मुखीजा संजय साहू एडवोकेट मोहित जैन शंकर श्रीवास्तव महेश साहू रवि श्रीवास्तवमुकेश सैनी संदीप सेन मुकेश सोनी शुभम अरोड़ा अंकित अरोड़ा शिवम अरोड़ाराकेश अग्रवाल सूरज चौधरी अनिल खंडेलवाल विशाल मित्तलपवन बटवाड़ा राकेश सतीजा अमर सिंह योगेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *