0 minutes, 0 seconds Read

छतरगढ़ सहकारी समिति का चुनाव हुआ रद्द

मतदाता सूची को लेकर मामला गरमाया

छतरगढ़ तहसील मुख्यालय की क्रय विक्रय सहकारी समिति के संचालक मंडल का चुनाव अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन मामले को लेकर गुरुवार को होने वाले सदस्यों के नामांकन भारी विरोध के चलते नहीं हो सकें।निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव स्थगित करते हुए तहसील परिसर पर चस्का कर दिया।अब सोसाइटी के चुनाव आगामी आदेशों तक रद्द कर दिए है।यहां सहकारी समिति संचालक सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि का चुनाव प्रकिया को लेकर गुरुवार सुबह 9 बजे से सदस्यों के लिए नामांकन होना था। लेकिन पूर्व में 330 प्रस्तावित मतदाता सूची का प्रकाशित करने के बाद प्राप्त आक्षेपों का निस्तारण बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन किया गया जिसमें 92 मतदाताओं का नाम प्रकाशित करने पर सोसायटी व्यवस्थापक रामधन यादव पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष‌ के लोगों ने गुरुवार सुबह की सोसाइटी परिसर के मुख्य गेट पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए तालाबंदी कर दी।इसके बाद मामला गरमाया गया।और व्यवस्थापक रामधन यादव पर अपने मनचाहे लोगों का नाम मतदाता सूची में रखते हुए अन्य 238 लोगों का नाम मतदाता सूची के हटा देने पर का आरोप लगाते हुए खरी खोटी सुनाई। इस बीच एक अन्य पक्ष हरिकिशन जोशी,नारायणराम खिलेरी,सावरमल नावरियां,जयकिशन जोशी,जोधराज सहित अन्य लोगों द्वारा निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा शास्त्री को एक ज्ञापन दिए जाने बाद पहले पक्ष के मौजिज व्यक्ति द्वारा चुनाव अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए अपने पक्ष की और से गहरा रोष व्यक्त किया।इसके बाद मामला गरमाया गया।और व्यवस्थापक रामधन यादव साथ पहले पक्ष सदस्य की और से नौबत हाथापाई तक आ गई। इस बीच व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़,थानाधिकारी जय कुमार भादू ने सुझबुझ का परिचय देते समझाइश करते हुए जैसे तैसे मामला शांत किया।इसके बाद चुनाव अधिकारी प्रतिभा शास्त्री द्वारा विरोध कर रहे पक्ष की शिकायत उच्च अधिकारी को अवगत कराने जाए।सहकारी समिति परिसर की तालाबंदी खुली गई।इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव स्थगित करने का चस्पा सहकारी समिति कार्यालय पर किया।विरोध करने वाले में खारवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सद्दाम हुसैन भाटी, उमराव खां भाटी,इल्मदीन बुहड़,यासीन मलिक,देवीलाल बिजारनियां,भगवानाराम कुम्हार, ओमप्रकाश सिखवाल सहित अन्य सदस्य मौका स्थित पर मौजूद रहें।

इनका कहना है।

छतरगढ़ सहकारी समिति व्यवस्थापक रामधन यादव द्वारा अपने मनमानी तरिके से सोसाइटी सदस्य का मतदाता सूची से सोसाइटी नियमों के अनुरूप होने के बाद भी सदस्यों का नाम काटे गए।तथा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरेआम धांधली की गई है। इसका खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें व्यवस्थापक पद से तुरंत हटाया जाए। नहीं तो व्यवस्थापक खिलाफ कार्रवाई को लेकर आगे की रुपरेखा मौजिज़ा सदस्यों साथ बैठक करते हुए तय की जाएगी।

सद्दाम हुसैन भाटी अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति खारवाली

सहकारी समिति चुनाव प्रक्रिया को बुधवार को नामांकन दिन मतदाता में की गई गड़बड़ियों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कुछ शिकायतें एसडीएम कार्यालय को मिली है।उनको निस्तारण को लेकर रजिस्ट्रार महोदय को भेजी जाएगी।इसके बाद ही आगे की अन्य कोई कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी।

राजेन्द्र कुमार एसडीएम छतरगढ़

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *