अजिंदर चीमा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

0 minutes, 0 seconds Read

श्रीगंगानगर 6 अप्रैल। अनेक वर्षों से नि:स्वार्थ अनवरत समाज सेवा में सक्रिय श्रीगंगानगर निवासी श्रीमती अजिंदर चीमा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इन्नर व्हील क्लब (डिस्ट्रिक्ट 309) की 37-वीं इंटरसिटी मीट, जोकि गत दिवस पंजाब के फरीदकोट में आयोजित की गई, में श्रीमती अजिंदर चीमा को यह अवार्ड इन्नरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती बेला सचदेवा ने प्रदान किया। श्रीमती चीमा क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रह चुकी हैं। श्रीगंगानगर निवासी और माउंट एवरेस्ट  विजेता स्व. कर्नल अवतारसिंह चीमा की धर्मपत्नी श्रीमती अजिंद्र चीमा इन्नरव्हील क्लब से अनेक वर्षों से जुड़ी हुई हैं। उनकी अनेक वर्षों की नि:स्वार्थ सेवा भावना का इंटरसिटी मीट में लाइफ टाइम अवार्ड के रूप में सम्मान किया गया।इंटरसिटी मीट में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के 15 क्लबों के पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन्नरव्हील क्लब श्रीगंगानगर की अध्यक्ष श्रीमती अनीता बत्रा ने बताया कि इंटरसिटी मीट में मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कपिला गुप्ता रहीं। उन्होंने भी श्रीमती चीमा की सेवा भावना की सराहना की। इस दौरान ट्रेजरार और आईएसओ मीट उत्साह पूर्ण माहौल में संपन्न हुई।सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, एरोबिक्स और कॉस्टयूम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इनमें उपस्थित सभी क्लबों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने बड़े जोश खरोश से भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *