श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2023: मारवाड़ी युवा मंच नारी चेतना शाखा श्रीगंगानगर का शपथग्रहण समारोह जस्सा सिंह मार्ग स्थित होटल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती करूणा चांडक ने महिला सशक्तिकरण के लिए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही हैं। हर महिला अपने घर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा उसका घर, परिवार व बच्चे प्राथमिकता होते हैं। अपने काम और घर के बीच में सामंजस्य बैठाकर नारी चेतना शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की उन्होंने मुक्तकंठ से सराहना की। शपथग्रहण समारोह में सभापति श्रीमती करूणा चांडक ने अध्यक्ष सरोज घोड़ेला, सचिव मोनिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पलक बंसल सहित समस्त सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अध्यक्ष सरोज घोड़ेला, सचिव मोनिका अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पलक बंसल, प्रिया बिड़ला, बबीता लखोटिया, नेहा बिड़ला, एकता मालपानी, ममता बगडिय़ा, दिव्या मित्तल, सरिता जैन, अंजली शर्मा, अनिता गुप्ता, शिप्रा अग्रवाल, शर्मिला माहेश्वरी, ममता जैन, अंजू बाला, दिव्या गुप्ता सहित समस्त सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण सहित मानवता की सेवा के लिए सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया तथा मुख्य अतिथि सभापति श्रीमती करूणा चांडक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच नारी चेतना शाखा पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
