श्रीगंगानगर, 6 अप्रैल 2023: संत शिरोमणि श्रीबालाजी लड्डूवाले गुरुकुल धाम श्रीमेहन्दीपुर वाले, नजदीक सदभावना नगर, श्रीगंगानगर में श्रीबालाजी महाराज का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव उपलक्ष्य श्रीबालाजी महाराज का सोने का श्रृंगार किया गया तथा सोने का लॉकेट अर्पित किया गया। सर्वप्रथम बुधवार सुबह श्री बालाजी महाराज को पंचमेवा भोग, मिल्क केक व 56 भोग लगाया गया व पंच मेवा हवन हुआ। तत्पश्चात् कंजक भोजन व ब्राह्मण भोज के बाद श्रद्धालुओं को विशाल भण्डारा प्रसाद वितरित किया गया। श्री प्रेम सिंगल (भक्त जी) श्रीकेसरीसिंहपुरवाले, पूजारी शास्त्री ऋषिकुमार गौड़ एवं मनोहरलाल धींगड़ा सहित समस्त सेवादारों ने सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं में सराहनीय सहयोग दिया। इस मौके पर भक्तों ने ‘जय श्री राम’, ‘जय श्री हनुमान’ के जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया तथा श्रद्धा-भक्ति का अनूठा दृश्य देखने को मिला। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्राह्मणों को सपरिवार वस्त्राभूषण भेंट कर सम्मान किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर में आने का सिलसिला निरन्तर जारी रहा। इस अवसर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग, युवा श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आलौकिक आनंद प्राप्त किया।
