स्थापना दिवस मनाया

0 minutes, 0 seconds Read

भाजपा देहात मण्डल केसरीसिंहपुर के कार्यालय गांव अरायण में भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया! जिसमें मंडल अध्यक्ष ओम सोलंकी व बूथ अध्यक्ष सुखदेव सिंह, नाजर सिंह, ठाकर दास, गुरमीत सिंह चानी, डां परमानन्द, गुरजीत सिंह, श्री मति परमजीत कौर गाला,भंवर जयपाल वार्ड पंच,भंवर लाल दवा आई टी सैल, राजवीर सोलंकी,नरेन्द्र सोलंकी,अमरजीत सोलंकी, श्रवण लाल,मनफूल राम पन्नू , इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित हुए!  इस कार्यक्रम के बाद धनूर में भी कार्यक्रम किया! जिसमें मण्डल अध्यक्ष ओम सोलंकी,मण्डल महामंत्री गुरदास सिंह संधू,ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, एस सी मोर्चा के जिलाकोषाध्क्ष मोहन लाल कड़ेला, मण्डल उपाध्यक्ष महेश गजरा, आई टी सैल के रिंकू गजरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे!सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी जी के भाषण सुने!और 14अप्रैल को अंबेडकर जयंती मानने के लिए सभी को अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *