पीलीबंगा:बिलियर्डस एंड स्नूकर क्लब द्वारा 7 से 9 अप्रैल तक स्नूकर प्रतियोगिता होगी।आयोजक अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि इस ओपन चैलेंज कप 2023 और नोब्स कप 2023 अलग-अलग ओपन रॉयल व रिजेंट टेबल के अनुसार प्रतियोगिता होगी| प्रतियोगिता का उद्घाटन आज सुबह 11 बजे होगा |राॕयल टेबल विजेता को ₹10000 पुरस्कार राशि ,क्यु व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा, वहीं रनर अप को ₹5000 व ट्रॉफी दी जाएगी |रिजेंट टेबल विजेता को क्यू व ट्रॉफी तथा रनर अप को ट्रॉफी तथा गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा|प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है।
