रामदेवरा
अहमदाबाद के पैदलपुर से पहुंचे प्रजापति महिला मंडल की ओर से जग विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव जी की तपोवन नगरी रामदेवरा । पहुंचकर महिला मंडल की ओर से लोक देवता बाबा रामदेव जी को सत्र और घोड़ा 3 किलो चांदी का लोक देवता बाबा रामदेव जी की समाधि पर पंच मेवे का भोग लगाकर । सत्र और घोड़ा चढ़ाकर देश और प्रदेश में अमन चैन खुशहाली की कामना की । श्रद्धालु अहमदाबाद के पैदलपुर के निवासी हैं प्रजापति कुमावत समाज महिला मंडल की ओर से लोक देवता बाबा रामदेव जी के समाधि पर यह घोड़ा और सत्र चढ़ाया गया। लोक देवता बाबा रामदेव जी कलयुग में एक सच्चे दरबार की मान्यता से विख्यात हैं । और यह आमजन की हर छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करता है ।और सुख समृद्धि की कृपा करने वाला रणुजा धाम रामदेवरा हैं ।और लोक देवता बाबा रामदेव जी ने हमारा भी कार्य सिद्ध किया है । इसलिए आज महिला मंडल की ओर से रामदेवरा पहुंचकर लोक देवता बाबा रामदेव जी की पूजा अर्चना की जा रही है । दुखियों रा दुख दूर करें साझा करें शरीर । यह वह देवता है जो दुखी लोग इस संसार में हैं और लोक देवता बाबा रामदेव जी की आराधना करता है तो उसको सुख और शरीर में काया निरोगी हो सकती हैं । और इस लोक देवता के कई चमत्कार भारत के कोने कोने में सुनने और देखने में आते हैं । हमारे पूर्वज भी इस लोक देवता बाबा रामदेव जी से जुड़े हुए परिवार हैं जो हमेशा लोक देवता बाबा रामदेव जी को अपना आराध्य देव मानते हैं । इस परंपरा के अनुसार और पूर्वजों की परंपरा के अनुसार हम भी इस सच्चे दरबार लोक देवता बाबा रामदेव जी को मानते हैं और उनकी आराधना भी करते हैं।